मंडला 3 जनवरी 2023
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में युवाओं को कक्षा 10वी एवं 12वी के बाद अनेक विधाओं में प्रशिक्षण दिया जाता है। विगत
वर्षों से युवाओं का रूख कौशल विकास के अंतर्गत आईटीआई की ओर बढ़ा है। मंडला आईटीआई
से स्टेनोग्राफी, फिटर, मैकेनिक, सिलाई-कढ़ाई सहित अन्य विधाओं में छात्र-छात्राओं को
प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों का सकारात्मक परिणाम भी अब
देखने को मिल रहा है। ललित कुमार मार्को ने आईटीआई मंडला से स्टेनोग्राफी सीखते
हुए अपना जीवन सवारा है। ललित अब पुलिस विभाग में सूबेदार/शीघ्रलेखक के पद पर
नियुक्त हुए हैं।
ललित के पिता कृषि कार्य करते हैं। ललित ने 12वी के पश्चात प्रशिक्षण सत्र 2014-15 में शासकीय
आईटीआई मंडला से स्टेनोग्राफी का कोर्स किया। आईटीआई के बाद उन्होंने बीएससी तथा
डीसीए भी किए। ललित कहते हैं कि आईटीआई में स्टेनोग्राफी (हिन्दी) ट्रेड मिलना
मेरे जीवन के लिए लाभदायक सिद्ध हुआ। आईटीआई करते समय मैंने अपने घर से साईकिल से
आना-जाना किया। इस दौरान मुझे संस्थान के प्रशिक्षण अधिकारियों का सहयोग मिलता रहा
एवं उनके मार्गदर्शन से मैं आगे बढ़ा हूं। अब मैं अपने पैरों पर खड़ा हूं। आईटीआई
करने के इच्छुक विद्यार्थियों को मैं यही संदेश देना चाहता हूं कि अपने जीवन में ’कागचेष्टा बकोध्यानम् श्वान निद्रा...’ सूत्र का पालन करते हुए उत्साहपूर्वक अध्ययन करें तथा अपने गुरूओं के
मार्गदर्शन में आगे बढ़ें।
No comments:
Post a Comment