मंडला 20 जनवरी 2023
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना बेरोजगार लोगों के लिए
लाभकारी सिद्ध हो रही है। मंडला जिले के ग्राम कटरा निवासी प्रियेश तिवारी को वर्ष
2021-22 में उद्यम क्रांति योजना के बारे में इंटरनेट के माध्यम से
जानकारी मिली। प्रियेश जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र मण्डला में संपर्क कर
योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया। सेंट्रल बैंक मण्डला के द्वारा इलेक्ट्रिकल
एवं इलेक्ट्रॉनिक सामग्री विक्रय के लिए 6 लाख 39 हजार रुपये का ऋण स्वीकृत किया गया। इसके बाद प्रियेश ने
इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स सामग्री विक्रय का व्यवसाय शुरू किया और अपने
व्यवसाय में दूसरों को रोजगार भी प्रदान किया।
प्रियेश तिवारी कहते हैं कि मेरी बहन का विवाह हो जाने के
पश्चात मैं अपने माता-पिता को घर पर अकेला छोड़कर शहर से बाहर नौकरी के लिए नहीं
जाना चाहता था। बीबीए करने के बाद स्वयं का व्यवसाय शुरू करना चाहता था, परंतु इसमें आर्थिक कठिनाई आ रही थी। ऐसे में मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना
मेरे जीवन में आशा की किरण बनकर आई। अब मैं इस व्यवसाय से अच्छी आय प्राप्त कर रहा
हूं। परिवार का भी पालन-पोषण बेहतर रूप से कर रहा हूँ। मैं मुख्यमंत्री उद्यम
क्रांति योजना की सराहना करता हूं एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को
धन्यवाद करता हूं।
No comments:
Post a Comment