मंडला 20 जनवरी 2023
जिले में उद्योग विभाग द्वारा मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति
योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। योजना से लाभान्वित होकर युवा सफल उद्यमी
बनकर उभर रहे हैं। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना से लाभान्वित होने वाले बिछिया
निवासी सुमित रजक बी. फार्मा की डिग्री प्राप्त करने के बाद शासकीय नौकरी की तलाश
कर रहे थे। सुमित ने सोचा कि क्यों न स्वयं का व्यवसाय शुरू करना चाहिए।
सुमित कहते हैं कि मेरे पिताजी को स्टैट बैंक बिछिया से
उद्यम क्रांति योजना के बारे में जानकारी मिली और उन्होंने मुझे घर आकर इस योजना
के बारे में विस्तार से बताया। अगले ही दिन मैंने जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र
मण्डला में जाकर सम्पर्क किया। विभाग से संपूर्ण जानकारी लेकर मैंने ऑनलाईन उद्यम
क्रांति योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया। शीघ्र ही मेरा आवेदन स्वीकृत कर
स्टैट बैंक माध्यम से मुझे 3 लाख रूपये का ऋण प्राप्त
हुआ और मैं मेडिकल स्टोर्स का व्यवसाय शुरू किया। वर्तमान में मेरी दुकान अच्छी चल
रही है और दूसरों को रोजगार भी दे रहा हूं। यह योजना नौकरी की तलाश में भटक रहे
युवकों के लिए महत्वपूर्ण है। इसके लिए मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का
धन्यवाद करता हूं।
No comments:
Post a Comment