रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के विकास खण्ड मवई के वनांचल के स्कूलों में आनंद उत्सव का उद्देश्य नागरिकों में सहभागिता एवं उत्साह को बढ़ाने के लिये समूह स्तर पर खेल-कूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करना है। आनंद उत्सव की मूल भावना प्रतिस्पर्धा नहीं वरन सहभागिता है । इसी उद्देश्य से हाई स्कूल हर्राटोला में
परम्परागत खेल-कूद जैसे कबड्डी, खो-खो, कुर्सी दौड़ संस्कृति कार्यक्रम अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए!
कार्यक्रम में हाई स्कूल हर्राटोला प्रभारी प्राचार्य रवि धुर्वे, सरपँच सोहन मरावी हर्राटोला, सहेस धुर्वे सरपंच भिमोरी,सरपंच मनोरी,अतिथि शिक्षक तुलाराम चौहान, सोहन धुर्वे, संजय राठौर, उमेश श्रीवास, दशरथ मरावी, श्यामलाल धुर्वे, सुनीता धुर्वे सरस्वती मरकाम, ललिता बघेल ग्राम से नरेश कुशराम, कोटवार ग्राम के नागरिकों ने भाग लिया व नोडल अधिकारी मुन्नालाल मरकाम सी ए सी के द्वारा बच्चो को खेल का महत्व समझया की खेल स्वास्थ्य व ऊर्जावान रहने का ससक्त माध्यम है सभी ग्राम हर्राटोला भिमोरी मनोरी के ग्रामीणों ने उत्साह व आनन्द से खेल में भाग लिया व सभी की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया।
No comments:
Post a Comment