दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला जिले के निवास विकास खंड मे आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए गोंडवाना गड़तंत्र पार्टी ने निवास विधानसभा मे विगुल फुका जिसमे सैकड़ो की संख्या मे भाजपा,और कांग्रेस के लोगों को गोंडवाना गड़तंत्र पार्टी के रास्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट तुलेश्वर सिंह मरकाम ने सदस्यता दिलाई,
वहीं गोड़वाना गड़तंत्र पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमान सिंह पोरते ने कांग्रेस और भाजपा को आड़े हातों लिया,कहा की अभी तक हम लोग शांत थे लेकिन आने बाले विधानसभा चुनाव मे गोंडवाना गड़तंत्र पार्टी तीनों विधानसभा मे अपना प्रयात्सी उतारेगी,निवास विकास खंड मे विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र राजनितिक पार्टियों मे सरगर्मी देखने को मिल रही है,
निवास विधानसभा मे गोड़वाना गड़तंत्र पार्टी ने जन सभा किया जिसमे गोड़वाना गड़तंत्र पार्टी के रास्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट तोलेश्वर सिंह मरकाम,से खास बात चीत मे उन्होंने आने बाले विधानसभा चुनाव की तैयारी करे
No comments:
Post a Comment