दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला आज दिनांक 22/01/2023 दिन रविवार को ग्राम इंद्री में सर्किल स्तरीय मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्माननीय पुलिस अधीक्षक महोदय यशपाल सिंह राजपूत का आगमन हुआ। माता सावित्री बाई फुले एवं महात्मा ज्योतिबा फुले के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं पूजन अर्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सभी मंचासीन अतिथियों का स्वागत वंदन हुआ। तत्पशचात् प्रेम भांवरे के द्वारा मरार समाज की व्यवस्था एवं कार्य योजना को मुख्य अतिथि के सम्मुख रखा गया। तत्पश्चात् आदरणीय मुख्य अतिथि श्रीमान एस पी महोदय का प्रेरणास्पद उद्बोधन हुआ। बच्चों को कहानी भी सुनाए। और अपने जीवन के संघर्षों को साझा किए। जिला स्तर पर 38 मेधावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किए। तिलई सर्किल स्तर पर 6 छात्रों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। भारी संख्या में मरार समाज के लोग कार्यक्रम में शामिल हुए।
मंच पर विराजमान अथिति गणमान्य बजारी लाल भांवरें (मरार समाज मंडला अध्यक्ष) नंदकुमार भांवरें कार्यक्रम अध्यक्ष कुंदन लाल भोरिया जिला कानून सलाहकार भागवत प्रसाद भांवरें (जिला सचिव मरार समाज मंडला) रामू लाल पंचेश्वर दाऊ लाल भांवरें मती लक्ष्मी खरे श्रीमती सीमा भांवरें सर्किल सचिव श्रीमती दुलारी कावरे
कार्यक्रम में सम्मिलित गणमान्य रमेश भांवरें सर्किल अध्यक्ष नवनिर्वाचित दुलीचंद भांवरें चिरौंजी लाल भांवरें कोमल प्रसाद भांवरें मिश्रीलाल हेमराज भोरिया डॉक्टर राजेश खरे डॉक्टर राजेश भांवरें संतोष भांवरें खेमकरण भांवरें विरेंद्र भांवरें गोधन कावले हुकुम भांवरें लीलाराम भांवरें लखन भांवरें नरोत्तम भांवरें जानकी प्रसाद कावरे डॉक्टर धनलाल जी डॉक्टर सुनील भांवरें अशोक भांवरें नंद कुमार भांवरें देवलाल भांवरें मुकेश कुमार सेल कुमार निरंजन शारदा प्रसाद रामगोपाल रामचरण भारत भोरिया जी चोखे लाल तीजू लाल राजाराम श्यामलाल खरे पेटल भावरे हरिश्चंद्र और नोखेलाल धनराज भावरे एवं सर्किल तिलई के प्रत्येक ग्राम के महिला पुरुष समिति के सदस्य उपस्थित रहे परमानंद भावरे शिक्षक द्वारा जिले के समस्त मेधावी छात्रों की सूची बनाकर इनाम एवं प्रशस्ति प्रमाण पत्र बारी बारी से दिलाने में सहयोग किया गया। दिलीप भावरे के द्वारा मंच संचालन किया गया।
No comments:
Post a Comment