रेवांचल टाईम्स - हनुमानजी की रसोई संस्था ने संस्था सदस्य डॉ. उपासना मालवीय के जन्मदिन के शुभ अवसर पर उखरी चौक, विजयनगर, दीनदयाल, बस स्टेण्ड आदि जगहों पर जरूरतमंदों, राहगीरों, मजदूरों, महिलाओं व बच्चों को भोजन मिष्ठान का वितरण किया।
संस्था पदाधिकारियों एवं भक्तों का सराहनीय सहयोग रहा- श्रीमती पार्वती दुबे, नानी जी रूपकली मालवीय, रजनी तिवारी, विवेक दुबे, सुनील, संदीप राजेश दुबे, अमित मालवीय, दीपांकर, नीतू, दीक्षा, कल्पेश, प्रकाश रोहरा, संजय नायक, साधना नायक, सूरज ठाकुर, आदित्य
No comments:
Post a Comment