मंडला 17 जनवरी 2023
जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीणों की समस्या सुनने के लिए
प्रति मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित होता है। जनसुनवाई में आवेदक अपनी
समस्या के बारे में वरिष्ठ अधिकारियों को लिखित एवं मौखिक रूप से अवगत कराते हैं।
दिव्यांगों के लिए जनसुनवाई महत्वपूर्ण बन गई है। दिव्यांग आवेदक अपनी समस्या एवं
कृत्रिम उपकरणों के बारे में जिला प्रशासन को अवगत कराते हैं। जिला प्रशासन एवं
सामाजिक न्याय विभाग दिव्यांग आवेदकों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए
संवेदनशीलता के साथ में निराकरण किया जाता है। ऐसा ही एक मामला 17 जनवरी को आयोजित हुई जनसुनवाई में आया। खापाकला निवासी समलू दिव्यांग है, समलू ने ट्राईसाईकिल के लिए आवेदन किया।
सामाजिक न्याय विभाग के पीयूष पांडे बताते हैं कि 32 वर्षीय समलू के ट्राईसाईकिल के लिए मिले आवेदन पर जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर
आवेदक को तत्काल साईकिल प्रदान की गई। समलू कहते हैं कि मैंने मंगलवार के दिन
जनसुनवाई में आवेदन देकर ट्राईसाईकिल मांगी और मुझे उसी दिन ट्राईसाईकिल मिल भी गई, मैं बड़ा खुश हूँ। ट्राईसाईकिल से मेरी समस्याओं में बहुत राहत होगी और अब मैं
अपने जरूरी काम बड़ी आसानी से कर पाउंगा।
No comments:
Post a Comment