मंडला 17 जनवरी 2023
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिका सिंह ने 25 जनवरी को 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में जिले के सभी
महाविद्यालयीन स्तर के विद्यार्थियों की-’वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम’ विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्राप्त होने वाली प्रविष्टियों का
मूल्यांकन कर प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान का चयन करने हेतु जिला स्तर पर चयन समिति के गठन के आदेश जारी कर
दिए हैं। समिति में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मीना मसराम समिति की
अध्यक्ष होगी। शास. पॉलीटेकनिक कालेज प्राचार्य आर.के. परोहा, रा. दुर्गा. शास.महा. प्रभारी प्राचार्य डॉ. व्ही.के. चौरसिया, रा. दुर्गा. शास. महा. मण्डला प्राध्यापक डॉ. टी.पी. मिश्रा तथा रा. दुर्गा.
शास. महा. प्राध्यापक डॉ. एस.के. श्रीवास्त सदस्य होंगे।
यह समिति 18 जनवरी को दोपहर 2ः30 बजे जिला निर्वाचन कार्यालय मण्डला में उपस्थित होकर जिले
के महाविद्यालयीन विद्यार्थियों से उपरोक्त विषय पर प्राप्त होने वाली निबंध
प्रविष्टियों का मूल्यांकन कर प्रथम, द्वितीय एवं
तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रविष्टियों का चयन करेगी। जिला निर्वाचन कार्यालय
द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी की प्रविष्टि एवं उसका नाम मुख्य
निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. भोपाल को उसी दिन शाम 5 बजे तक प्रेषित करेगी।
No comments:
Post a Comment