मंडला 24 जनवरी 2023
राजकुमार का पेयजल व्यवस्था एवं खेती-किसानी का सपना
कपिलधारा कूप योजना ने साकार किया। महात्मा गांधी मनरेगा योजना के अंतर्गत
कपिलधारा कूप का निर्माण कराया जा रहा है। महात्मा गांधी योजना के तहत ग्राम बदवार
के राजकुमार गोंड़ ने कपिल धारा कूप का 2019-20 में निर्माण कराया। राजकुमार लगभग 2-3 एकड़ में सब्जी-भाजी उगा रहे
हैं और अच्छी आय प्राप्त कर रहे हैं। राजकुमार बताते हैं कि मैं सिंचित भूमि से
वर्ष में 3 फसलीय सब्जी
का उत्पादन कर ग्राम मेढा एवं सिझौरा के बाजारों में सब्जी विक्रय भी कर रहा हूं
जिससे मुझे वर्ष में औसतन 50 से 60 हजार रूपये तक की आमदनी हो जाती है। मैं फलदार पौधे के
उत्पादन के लिए हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट से लगातार सहयोग लेते हुए फलदार पौधों का
भी रोपण कर रहा हूं जिससे भविष्य में फलों से अतिरिक आय में बढोत्तरी होगी। इस
योजना का लाभ देने के लिए मैं मध्यप्रदेश सरकार को धन्यवाद करता हूं।
No comments:
Post a Comment