मंडला 24 जनवरी 2023
नगरपालिका के टाउनहॉल में रोजगार मेला
आयोजित किया गया। नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा ने मेले की अध्यक्षता की। इस
अवसर पर स्थानीय पार्षदगण, जनप्रतिनिगण
उपस्थित रहे। रोजगार मेले में नगरपालिका अध्यक्ष द्वारा युवक-युवतियों को
मार्गदर्शन प्रदान किया गया। मेले में विभिन्न शैक्षणिक एवं तकनीकी योग्यता के कुल
262 युवाओं ने ऑनलाइन एवं ऑफलाइन
पंजीयन कराया जिसमें कुल 7 निजी
क्षेत्र की कम्पनियों द्वारा 135 आवेदकों का प्रारंभिक चयन किया गया। रोजगार मेले में
एल.एस. सैयाम, जिला
रोजगार अधिकारी मण्डला, रेखा
चौरसिया प्रबंधक, जिला
व्यापार एवं उद्योग केंद्र मण्डला, आनंद मरावी, प्रशिक्षण अधिकारी, आईटीआई मण्डला, डी.के. साहू, वर्षा गायकवाड़, रेखा चौरसिया एवं जिला रोजगार कार्यालय
उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment