रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के विकास खण्ड नारायणगंज की लगातार अखबारों में प्रकाशित हो रहे सट्टा पट्टी के अवैध कारोबार की खबर को संज्ञान में लेते हुए टिकरिया पुलिस ने लोगों में पुलिस की छवि सुधारने और सट्टेबाजों पर लगाम लगाने को लेकर कार्रवाई कि जिसमें अवैध सट्टा पट्टी का खेल खिलाते हुए नारायणगंज चांदनी चौक से रितिक चक्रवती पिता स्वर्गीय माखन चक्रवती उम्र 22 वर्ष तथा बाबा देवरी नारायणगंज से गगन सिंह ठाकुर पिता देवी सिंह ठाकुर उम्र 21 साल और नारायणगंज बस स्टेंड से आरोपी राहुल पिता कैलाश चंद्र श्रीवास को सट्टा खिलाते पकड़ा और सभी आरोपियों के खिलाफ धारा -4 सट्टा एक्ट कायम कर अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस की कार्रवाई संतुष्ट पूर्ण नहीं, सट्टा के आकाओं पर कब कार्रवाई
पुलिस द्वारा की गई सट्टा पट्टी के अवैध कारोबार पर कार्रवाई से गांव के वासी संतुष्ट नहीं हैं नगर वासियों और ग्रामीण जनों का कहना है कि पुलिस सट्टा पट्टी के कारोबार में लिप्त इनके आकाओं पर कार्रवाई कर सट्टा कारोबार को नारायणगंज नगर से खत्म कर दे जिससे गांव के युवा पीढ़ी के लड़के इस कारोबार में फस कर अपना भविष्य खराब ना कर सके।
No comments:
Post a Comment