रेवांचल टाईम्स - जहां एक तरफ देश के प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान चला रहे हैं वहीं दूसरी तरफ खैरी ग्राम पंचायत के परिसर के अंदर ही कचरे का ढेर लगा दिया गया है,ना ही उस एकत्रित कचरे को नष्ट करने का कोई उपाय पंचायत द्वारा किया जा रहा है ना ही उसे वहां से हटाया जा रहा है कचरे का भारी मात्रा में एकत्रित हो जाने से आसपास बिमारियां फैल रही है परंतु पंचायत प्रशासन बेखबर होकर मूकदर्शक बना सब देख रहा है।
रोजाना का कचरा फेंकने से बन गया पहाड़, नष्ट करने का नहीं उपाय
पंचायत क्षेत्र की साफ-सफाई कर एकत्रित हुए कचरे को रोजाना पंचायत कार्यालय के बगल में फेंकने से अब वहां कचरे का पहाड़ खड़ा हो गया है और कचरा गलने सड़ने के कारण कई बिमारियां फैल रही है परंतु पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी को इन सब समस्याओ से कोई सरोकार नहीं है।
जब पंचायत परिसर में ही कचरे का ढेर तो गांव कहा तक स्वच्छ
जब पंचायत परिसर के अंदर ही कचरे का ढेर लगा हुआ है तो पंचायत के अंतर्गत आने वाले गांव में कहा तक साफ़ सफाई व्यवस्था दुरुस्त रह सकेगी,जगह जगह नालिया जाम है और सड़कों के किनारे कचरा जमा है परंतु पंचायत प्रशासन के सचिव - सरपंच स्वच्छता अभियान के नाम पर हर माह हजारों रुपए पंचायत के खाते से निकाल कर बर्बाद कर रहे हैं परंतु स्वच्छता का नामों निशान गांव में नहीं है।
No comments:
Post a Comment