दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला कलेक्टर हर्षिका सिंह शुक्रवार को बिछिया क्षेत्र के दौरे पर थी। इस दौरान उन्होंने अंजनिया के तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने न्यायालय के लंबित प्रकरणों की माहवार जानकारी देखी। श्रीमती सिंह ने तहसीलदार को निर्देशित किया कि लंबित प्रकरणों को अधिक दिनों तक पेंडिंग न रखें। उन्होंने कहा कि तहसीलदार आगामी एक सप्ताह तक कोर्ट की पेंडेसी के प्रकरणों की पेंडेंसी खत्म करें। कलेक्टर ने इस दौरान 107/16, चलानी कार्यवाही एवं अन्य न्यायालय प्रकरणों का विस्तार से निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि न्यायालयीन दस्तावेजों का संधारण समुचित रूप से करें।
आदेशों का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें
कलेक्टर ने तहसीलदार साक्षी शुक्ला को निर्देशित किया कि तहसील कोर्ट से पारित होने वाले आदेशों की समय रहते तामीली कराएं। साथ ही आदेशों का क्रियान्वयन कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अधिनस्थ अमले के माध्यम से न्यायालय के आदेशों के पालन का फॉलोअप भी कराएं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पंजियों का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर एडीएम मीना मसराम एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment