12 जनवरी से प्रारंभ होगा बजाग प्रीमियर लीग सत्र — टू का महामुकाबला।
दैनिक रेवांचल टाइम्स डिंडोरी बजाग मुख्यालय अंतर्गत स्व. साहिल साहू(अंशु) स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता बजाग प्रिमियर लीग सत्र —२ का पोस्टर विमोचन बजाग तहसीलदार गोविंदराम सलामे, थाना प्रभारी रंजीत सैयाम व महाविद्यालय के प्राचार्य श्री ए.एस. उद्दे जी के कर कमलों से किया गया। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए प्रतियोगिता के आयोजक स्वामी विवेकानंद युवा संगठन के संस्थापक लोकेश साहू ने बताया की बहुप्रतीक्षित बजाग प्रीमियर लीग सत्र—२ का पोस्टर विमोचन आज किया गया हैं। जोकि की डिंडोरी जिले की सबसे बड़ी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता हैं। जिसमें विजेता टीम को ३१०००/– व उपविजेता टीम को ,१५०००/–की नगद राशि व शील्ड दी जावेगी साथ ही मैन ऑफ दी सीरीज, वेस्ट बेस्टमैन,वेस्ट बॉलर व प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच की शील्ड से खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा और प्रतियोगिता की खास बात यह हैं की इस प्रतियोगी में मात्र डिंडोरी जिले की टीमें ही भाग ले सकेंगी। ताकि क्षेत्र के लोगो को एक उचित अवसर मिल सकें प्रतियोगिता में प्रवेश की अंतिम तिथि १० जनवरी हैं व प्रवेश शुल्क ११००/— मात्र हैं। यह क्षेत्र की युवा तरुणाई के लिए अच्छा अवसर हैं जो अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन इस प्रतियोगिता में कर सकते हैं। अधिक से अधिक टीमें इस प्रतियोगिता में भाग ले ऐसा आग्रह सभी आयोजक समिति के सदस्यों ने किया हैं इस दौरान प्रमुख रूप से तहसीलदार बजाग थाना प्रभारी बजाग स उ नि शेख सिराज महाविद्यालय के प्राचार्य ए.एस.उद्दे महाविद्यालय खेल अधिकारी अरविंद डेहरिया , प्रा. प्रियंका तिवारी, शैलेश साहू, कुरारिया जी आयोजक समिति से राजकुमार सारथी, हिमांशु,आनंद,अमन, विशाल, सत्यम, पीयूष, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment