दैनिक रेवांचल टाइम्स डिंडोरी बजाग -डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा अपनी पद्स्थापना के वाद से ही अपनी अच्छी कार्यशैली और नवाचार से सुर्खियों मे रहते हैं उनके इसी अंदाज के कारण वो बहुत ही कम समय मे आमजनता मे लोकप्रिय हो गये हैं हर किसी की जुवान से कलेक्टर की तारीफ सुनने को मिल रही हैं अपने इसी अंदाज को आगे वढ़ाते हुए कलेक्टर महोदय आज बडे सवेरे घने कोहरे के बीच कड़कड़ाती ठंड में बजाग पहुंच गये और उन्होंने नगर की स्वक्षता का मुआयना किया हालांकि निरंतर बीते 4 दिनों से कलेक्टर के आने की खबरें के बीच जनपद मुख्यालय के अधिकारी कर्मचारी स्वच्छता को लेकर साफ-सफाई में लगे हुए थे कलेक्टर विकास मिश्रा बाजार मुख्यालय का जायजा लेने के बाद मुक्तिधाम पहुंचे जहां पर कमियां देखते हुए विकास मिश्रा द्वारा ग्राम पंचायत सरपंच शंकर धुर्वे एवं ग्राम के वरिष्ठ नागरिक अशोक साहू प्रमोद साहू ओम प्रकाश साहू को सामने बुलाकर उनसे पूछा की श्मशान घाट के लिए सीसी रोड बनाने में कितनी राशि की आवश्यकता है ग्राम के सरपंच द्वारा बताया गया 9 से 10 लाख रुपए खर्च आएगा तभी कलेक्टर साहब ने अपनी जेब से रूमाल निकालकर मौजूद लोगो को पकड़वाते हुए बोला कि मैं शुरुआत करता हूं ऐसा कहकर अपनी जेब से चंदा स्वरुप 500 का नोट निकालकर रुमाल पर रखते हुए बोले की नगरवासी मिलकर 3 लाख चंदा कर लो 3 लाख मैं दे दूंगा 4 लाख ग्राम पंचायत के फंड से हो जायेगा ऐसे 10 लाख में सीसी रोड का निर्माण हो जायेगा इसके बाद उन्होंने कुछ ग्रामीणों की समस्याओं को सुना ओर निराकरण करते हुए निकल गए । कलेक्टर के नगर भ्रमण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी एम एस धुर्वे एसडीओ बी एस तेलगांम बीआरसी बृजभान गौतम सचिव सुखराम नवल कुलस्ते उमेश कुलदीप आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका मोबिलाइजर समूह के सदस्य एवं ग्रामवासियों उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment