दैनिक रेवांचल टाइम्स - चौरई ग्राम नवेगांव मकरिया की वन समिति निर्वाचन प्रक्रिया में नियमो की अनदेखी के खिलाफ ग्रामीणों ने आवाज बुलंद की । शुक्रवार को होने वाले निर्वाचन को तत्काल निरस्त करने की मांग को लेकर ग्रामीण देर शाम वन विभाग कार्यालय ज्ञापन लेकर पहुचे। अब देखना की विभाग के अला अधिकारी क्या रुख अपनाते है क्या निर्धारित तारिक में चुनाव सम्पन्न कराए जाएंगे या ग्रामीणों की मांग को देखते हुए जांच कराई जाएगी । हालांकि इस मसले में ग्रामीणों ने साफ कर दिया है कि किसी भी हाल में चुनाव नही होंगे ।
इनका कहना
रेंजर एच एल सनौड़िया का कहना है की चुनावी ज्ञापन की जानकारी उच्च अधिकारी को दी जाएगी उनके द्वारा जो दिशा निर्देश दिए जायेंगे उसपे क्रिया व्यंन किया जायेगा अभी तक की जानकारी कल चुनाव होना है
No comments:
Post a Comment