रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के ग्राम सेमरखापा टिकरिया में संचालित एक्लव्य मॉडल रेसिडेंशियल स्कूल जो कि उसे सी एम राईस बनाया गया है इस स्कूल में बालक बालिका पढ़ने के साथ साथ रहवासी छात्रावास भी जहा पर बीती रात को एक आठवी कक्षा में अध्ययन थी जो कि छात्रावास के पास बनी बाउंड्रीवाल कूद कर भाग गई प्रबंधन को बिना जानकारी दिए और बच्ची गायब हो आसपास ढूढने के बाद स्कूल प्रबंधन पता साजी की गई नही मिलने पर सिटी कोतवाली मंडला में सूचना दी गई साथ परिवार को भी सूचना दी गई वर्तमान में मंडला सिटी कोतवाली में 323 ओर अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जाँच की जा रही है।
इनका कहना है
कल अचानक शाम 4 बजे से आठवीं में पड़ने वाली छात्रा छात्रावास में नही थी आसपास ढूढने पर भी नही मिली तो तत्काल प्राचार्य और परिजनों को सूचना दी साथ ही पुलिस थाना मंडला को भी सूचना दी गई है साथ ही परिवार में पता किया जा रहा हैं।
अंजली कुडापे
छात्रावास अधीक्षक सी एम राइस स्कूल मंडला
No comments:
Post a Comment