मण्डला 16 जनवरी 2023
कलेक्टर हर्षिका सिंह ने
विगत दिनों अलग-अलग कार्यालयों से सेवानिवृत हुए शासकीय सेवकों को पीपीओ वितरित
किया। कलेक्टर ने पीपीओ वितरण के साथ सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारियों को उनके भावी
जीवन के लिए शुभकामनाएँ दी। पीपीओ वितरण के अवसर पर जिला पंचायत सीईओ रानी बाटड, अपर कलेक्टर मीना मसराम, जिला कोषालय अधिकारी
अखिलेश नेटी सहित सेवानिवृत्त कर्मचारियों के परिजन उपस्थित थे।
कलेक्टर श्रीमती सिंह द्वारा जिन सेवानिवृत्त
कर्मचारियों को पीपीओ वितरित किये गये उनमें शिवकुमार नायक, सोहनलाल उईके, छोटो सिंह परते, रामपत लाल हल्दकार, हनुमत सिंह मरावी, विष्णु प्रसाद भांवरे, राजेन्द्र कुमार चन्देल, आशा परवीन कुरैशी, मुन्नालाल किरार, उर्मिला चौरसिया, प्रकाश पांडे तथा नरेश
कुमार शुक्ला शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment