मंडला 19 जनवरी 2023
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना आनंद कुमार
के लिए वरदान सिद्ध हुई है। मण्डला जिले के युवा उद्यमी आनंद कुमार सिंगौर खाद्य
प्रसंस्करण इकाई की स्थापना करके अब अच्छी आय अर्जित कर रहे हैं। आनंद कुमार का
कहना है कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना से उन्हें बैंक ऋण
मिला। अपनी इकाई का उन्नयन करते हुए नवीन आधुनिक गुण उत्पादन मशीन स्थापित किया।
आनंद बताते है कि मेरे द्वारा विगत कई वर्षाे से पुरानी
मशीन से गुड़ उत्पादन कर किया जा रहा था। वर्ष 2022-23 में कृषि एवं उद्यानिकी विभाग मण्डला के अधिकारियों से संपर्क कर विभाग से
विस्तृत जानकारी लेकर मैंने योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया। अब मैं स्वयं के
अलावा दूसरों को भी रोजगार दे रहा हूं। मेरी इकाई में 8 से 10 महिलाएं काम कर रही हैं। इस योजना ने नई मशीन लगने से मेरी
गुड़ इकाई की उत्पादन क्षमता में वृद्धि हुई है व आमदनी भी दुगुनी हो गई है। मैं
अपने क्षेत्र में लोगों को प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना का लाभ
लेने का आव्हान भी कर रहा हूं जिससे कि अधिक से अधिक युवा वर्ग इस योजना से जुड़कर
सफल उद्यमी बन सकें। साथ ही वे बेरोजगार लोगों को रोजगार देने के लिए समक्ष भी बन
सकें। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के लिए मैं प्रधानमंत्री और
मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करता हूं।
No comments:
Post a Comment