मंडला 19 जनवरी 2023
शासकीय कला महाविद्यालय बम्हनी बंजर में खेलो इंडिया के
अंतर्गत परिचर्चा आयोजित की गई। कार्यक्रम में संयोजक डॉ. विवेक कुमार जायसवाल
द्वारा खेल के महत्व को बताते हुये मण्डला में आयोजित खेलों के बारे में छात्रों
को परिचित कराया। साथ ही भारत शासन के खेलो इंडिया के उद्देश्य को बताते हुए
ओलंपिक खेलों में भारतीय खिलाड़ियों की सहभागिता में वृद्धि एवं जनमानस तक खेलों की
महत्ता को कैसे पहुंचायें इस हेतु शासन की कार्ययोजना के विषय में चर्चा की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य ने
क्षेत्रीय खेलों की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात् डॉ. रंजीत कुमार भालेकर
ने खेल के महत्व पर चर्चा की। साथ ही डॉ. रियंका पटैल ने मण्डला में आयोजित ‘‘खेलो इंडिया’’ प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं
की दर्शक के रुप में भी अपनी सहभागिता देने हेतु प्रोत्साहित किया। इसके पश्चात
महाविद्यालय में खेलो इंडिया थीम्स पर रंगौली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्रृष्टि रजक, द्वितीय स्थान पर रागिनी साहु एवं कुन्ती नंदा तथा तृतीय स्थान अभिलाषा नंदा
एवं शिवानी चक्रवर्ती को मिला। इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टॉफ एवं
छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment