मंडला 9 जनवरी 2023
पिछडे वर्ग के बेरोजगार
युवक-युवतियों को विदेश में रोजगार उपलब्ध कराने की योजना-2022 अंतर्गत मध्यप्रदेश के पिछड़ा वर्ग के इक्छुक युवकों से
आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं। इस संबंध में सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग
अल्पसंख्यक कल्याण से प्राप्त जानकारी के अनुसार योजना अंतर्गत चयनित युवाओं को
प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरांत जापान में नियोक्ता की मांग अनुसार विभिन्न
ट्रेड्स में 3 से 5 वर्ष के लिए
आकर्षक रोजगार हेतु जापान भेजा जाना है। जापान में रोजगार के लिए उत्पादन एवं
निर्माण कार्य के लिए न्यूनतम एसएससी उत्तीर्ण एवं संबंधित विषय में से आईटीआई व
डिप्लोमा अथवा एसएससी उत्तीर्ण एवं संबंधित विषय से एनएसक्यूएफ लेवल-4 उत्तीर्ण होना तथा आयु 18 से 30 वर्ष अनिवार्य है जिसमें 40 को स्वीकृत किया जाएगा।
उपरोक्त ट्रेड्स एवं
निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता धारित प्रदेश के पिछड़ा वर्ग के ऐसे उक्त योजना
अंतर्गत जापान जाने के इच्छुक हैं, वे अपना आवेदन संलग्न
आवेदन पत्र अनुसार डाक द्वारा अथवा ई-मेल द्वारा अधोहस्ताक्षकर्ता सहायक संचालक
पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण मण्डला के कार्यालय में डाक अथवा ई-मेल द्वारा
जमा कर सकते हैं। कार्यालय की ई-मेल आई.डी adbmwmad@mp.gov.in है।
योजनांतर्गत आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2023 शाम 5 बजे तक है। आवेदक उक्त
अवधि के पूर्व अपना आवेदन उपरोक्त कार्यालय में पहुंचाना सुनिश्चित करें।
No comments:
Post a Comment