मंडला 9 जनवरी 2023
11 जनवरी 2023 दिन बुधवार को कार्यालय सहायक संचालक उद्यान, बंजर क्लब के पास सिविल लाईन कार्यालय प्रांगण मण्डला में प्रातः 11 से 5 बजे तक प्राकृतिक खेती की श्रृंखला में जिले के जैविक
उत्पादों को बढावा दिये जाने हेतु जैविक हॉट बाजार का आयोजन किया जाएगा। सहायक
संचालक उद्यान से प्राप्त जानकारी के अनुसार बाजार में जैविक खेती हॉट बाजार, जैविक खेती कार्यशाला एवं पीएमएफएमई के पंजीयन के साथ-साथ प्रकरण की प्रक्रिया
पूर्ण करना तथा जिले में उत्पादित जैविक उत्पादों का क्रय-विक्रय किया जाएगा। इस
कार्यक्रम में जिले के समस्त जैविक उत्पादक विक्रेता अपनी सामग्री का विक्रय भी कर
सकेंगे। उन्होंने जैविक उत्पादक कृषक एवं जनसामान्य से इस हॉट बाजार में उपस्थित
होने का अनुरोध किया है।
No comments:
Post a Comment