मंडला 17 जनवरी 2023
अपर कलेक्टर मीना मसराम की मौजूदगी में जिला योजना के
सभाकक्ष में जनसुनवाई आयोजित की गई।
जनसुनवाई में अलग-अलग अनुविभागों से आए कुल 75 आवेदकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये। अपर कलेक्टर ने
समस्याओं का परीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को उनके समुचित निराकरण के
निर्देश दिए। इस दौरान सहायक कलेक्टर अर्थ जैन, एसीईओ जिला पंचायत एसएस मरावी, एसडीएम मंडला सहित सभी
विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
अपर कलेक्टर के समक्ष जनसुनवाई में ग्राम देवदरा निवासी
मंजू अग्रवाल ने बिजली बिल माफ करने के संबंध में, बिंझिया निवासी पवन कुमार पटेल ने ट्रांसफर एवं एडमिशन के संबंध में, ग्राम ग्वारा निवासी सेवाराम मरावी ने कब्जा रोकने के सबंध में, ग्राम ईश्वरपुर निवासी दशरू दास सोनवानी ने प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिलाने
के संबंध में तथा अन्य अलग-अलग विषयों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए गए।
समलू, शिव और छोटू को मिली ट्राईसाईकिल
जनसुनवाई में खापाकला के दिव्यांग आवेदक समलू, शिवकुमार एवं छोटू ट्राईसाईकिल की मांग को लेकर पहुंचे। सामाजिक न्याय विभाग
के माध्यम से दिव्यांगों को जनसुनवाई में ट्राईसाईकिल प्रदान की गई। 32 वर्षीय समलू, 28 वर्षीय शिवकुमार एवं 16 वर्षीय छोटू ने अपनी समस्या के त्वरित निराकरण के लिए जिला प्रशासन एवं
सामाजिक न्याय विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया है।
No comments:
Post a Comment