मंडला 18 जनवरी 2023
मंडला जिले के ग्राम गौंझी निवासी मयंक मर्सकोले प्रधानमंत्री
मत्स्य संपदा योजना से जुड़कर खेती एवं मत्स्य पालन कर सफल किसान बन चुके हैं। मयंक
बताते हैं कि पहले मेरे पास रोजगार का कोई साधन नहीं था और मैं रोजगार की तलाश में
भटक रहा था। फिर मुझे प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना की जानकारी मिली और मैंने
मछली विभाग में जाकर सम्पर्क किया। विभाग से विस्तृत जानकारी लेकर मैंने योजना का
लाभ लेने के लिए आवेदन किया। आवेदन स्वीकृत होने के उपरांत वर्ष 2020-21 में 0.50 हेक्टेयर निजी भूमि में
तालाब का निर्माण करने के लिए मछली विभाग द्वारा 3.30 लाख रूपये की की अनुदान राशि प्राप्त हुई।
No comments:
Post a Comment