मण्डला
30 जनवरी 2023
भारतीय उन्नत नस्ल की दुधारू गाय पुरस्कार योजना अंतर्गत
जिले में 15 फरवरी 2023 को जिला स्तरीय
पुरस्कार प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में जिले के पात्र
पशुपालक आवेदन कर सकते हैं। भारतीय उन्नत नस्ल की दुधारू गाय का प्रतिदिन दुग्ध
उत्पादन 6 ली. अथवा उससे अधिक है, वे
आवेदन हेतु पात्र होंगे। गौवंश की टैगिंग यूनिक आईडी से एवं उसकी समस्त जानकारी
इनाफ पोर्टल पर दर्ज होना अनिवार्य होगा। आवेदनों का संकलन एवं परिक्षण जिला स्तर
पर किया जायेगा। परीक्षण के उपरांत भारतीय उन्नत नस्ल की दुधारू गायों की
प्रतियोगिता हेतु 10 गायों का दैनिक दुग्ध उत्पादन की वरीयता के आधार पर चयन कर
प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। प्रतियोगिता में चयनित गायों का नियमानुसार तीन
समय के दुग्ध उत्पादन का आंकलन एवं गणना उपरांत प्रथम, द्वितीय
एवं तृतीय पुरस्कार का निर्धारण किया जायेगा।
जिला स्तरीय पुरस्कार में प्रथम पुरस्कार में 51 हजार रूपए, द्वितीय पुरस्कार में 21 हजार रूपए तथा तृतीय पुरस्कार में 11 हजार रूपए की राशि दी जाएगी। जिला स्तरीय पुरस्कार उपरांत
राज्य स्तरीय पुरस्कार का चयन राज्य स्तर पर संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग
द्वारा गठित समिति के द्वारा किया जायेगा। प्रत्येक जिले के परिणाम के आधार पर
राज्य स्तरीय समिति द्वारा परिक्षण उपरांत भारतीय उन्नत नस्ल की दुधारू गायों की
प्रतियोगिता के अंतर्गत अधिकतम दूध देने वाली गायों को क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं
तृतीय पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।
राज्य स्तरीय पुरस्कार में प्रथम पुरस्कार में 2 लाख रूपए, द्वितीय पुरस्कार में 1 लाख रूपए तथा तृतीय पुरस्कार में 50
हजार रूपए की राशि दी जाएगी। जिले के सभी पशुपालकों से अपील की गई है कि
प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु निकटतम पशु चिकित्सालय व औषधालय में जाकर आवेदन जमा
करें एवं पुरस्कार योजना का लाभ उठायें।
No comments:
Post a Comment