पॉलीटेक्निक कॉलेज में उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Monday, January 30, 2023

पॉलीटेक्निक कॉलेज में उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

 

 


मण्डला 30 जनवरी 2023

                जिला समन्वयक सेडमैप ने बताया कि विकास आयुक्त लघु उद्योग भारत सरकार, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा प्रायोजित ईएसडीपी के अंर्तगत उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम पर आधारित प्रशिक्षण का शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज मंडला में आयोजन किया गया। विकास आयुक्त लघु उद्योग भारत सरकार, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा प्रायोजित उद्यमिता विकास केन्द्र म.प्र. (सेडमैप) भोपाल द्वारा आयोजित उद्यमिता निःशुल्क प्रशिक्षण ईएसपी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

        प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षित बेरोजगार युवाओं एवं युवतियों को मनोवैज्ञानिक पद्धति से स्वयं के उद्योग व्यवसाय लगाने एवं उसका सफल संचालन करने हेतु तैयार करना है। साथ ही शासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी एवं स्वयं के उद्योग आधार पंजीयन करने में सेडमैप द्वारा सहयोग प्रदाय की जानकारी दी गई। हितग्राही स्वरोजगार स्थापना हेतु विभिन्न विषय विशेषज्ञों द्वारा जिले में पाये जाने वाले कच्चा माल, भौतिक संसाधनों, इकाई स्थापना प्रक्रिया, समस्याओं का समाधान, विपणन कौशल, गहन बाजार सर्वेक्षण, कार्यशील पूंजी एवं नगद प्रबंधन, वस्तु की लागत एवं मूल्य निर्धारित, सम्प्रेषण कला, व्यवसायिक समझौते का महत्व, जी.एस.टी. इत्यादि विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया। साथ ही लोकल फॉर वोकल अभियान की ओर अग्रसर होकर अपना उद्यम स्थापित कर सकते हैं। 

No comments:

Post a Comment