विकास यात्राओं की तैयारियों पर कलेक्टर के निर्देश - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Monday, January 30, 2023

विकास यात्राओं की तैयारियों पर कलेक्टर के निर्देश


मण्डला
30 जनवरी 2023

                कलेक्टर हर्षिका सिंह ने प्रदेश शासन के निर्देशानुसार 5 से 25 फरवरी के बीच आयोजित हो रही विकास यात्राओं की तैयारियों के संबंध में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने पीएचई विभाग को विकास यात्राओं के संबंध में जरूरी निर्देश दिए। श्रीमती सिंह ने निर्देशित किया कि विकास यात्रा के साथ ही जल कलश यात्रा भी निकालें। कलेक्टर ने कहा कि स्थानीय महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में विकास यात्रा की अगवानी करेंगी। विकास यात्रा का लोकल रेडियो, प्रिंट मीडिया, सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराएं। साथ ही स्कूलों में निबंध सहित अन्य प्रतियोगिताओं, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करें तथा प्रतिभागियों को पुरूस्कार वितरण करें। उन्होंने संबंधित विभाग को निर्देश दिए कि बस, ऑटो, रिक्शा आदि वाहनों में पोस्टर लगाएं तथा टी-शर्ट वितरण करें। विकास यात्रा के दौरान लघु फिल्म भी चलाया जाए। उन्हांेने कहा कि विकास यात्रा के दौरान युवा जनसंवाद, सखी जनसंवाद के माध्यम से पानी बचाओ का संदेश दें। यह यात्रा जिले के सभी ग्रामों में प्रातः 1030 बजे से निकाली जाएगी। इस दौरान कलेक्टर ने विकास यात्राओं के संबंध में मध्यप्रदेश शासन से प्राप्त निर्देशों की विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधित विभागों को दायित्व सौंपे।    

No comments:

Post a Comment