रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले में समस्त लैब टेक्नीशियन अपनी 13 सूत्रीय जायज मांगों के समर्थन में समस्त मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन मध्य प्रदेश जिला शाखा मंडला द्वारा आज छठवें दिन भी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहा. इसी कड़ी में आज जिले के विधायक डॉ अशोक मर्सकोले नारायण सिंह पट्टा एवं देव सिंह सैयाम को संघ के पदाधिकारियों द्वारा के मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा गया. लैब टेक्नीशियन के हड़ताल पर चले जाने के कारण जिला अस्पतालों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों की जांचों में लगभग 70-80% की गिरावट देखी गई है किंतु अस्पताल प्रशासन द्वारा यह तथ्य छुपाए जा रहे हैं. अस्पताल प्रशासन उपलब्ध मशीन ऑपरेटर से पैथोलॉजी जांच का गुणवत्ताहीन कार्य ले रहे हैं जो मरीजों के स्वास्थ्य के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ है जिसकी शासन द्वारा कोई चिंता नहीं की जा रही है. गरीब एवं दूर-दराज से आने वाले मरीज पैसा खर्च कर जांच करवाने आते हैं जहां से उन्हें खाली हाथ वापस जाना पड़ रहा है. यह अत्यंत विचारणीय विषय है कि लगातार 6 दिन से स्वास्थ्य विभाग के एक महत्वपूर्ण कैडर के हड़ताल पर बैठने के बाद भी शासन द्वारा संगठन से किसी भी प्रकार की बातचीत नहीं की गई है. शासन से अनुरोध है कि इस संबंध में उचित संज्ञान लेकर समस्याओं का त्वरित निराकरण करें.
वही दिनांक 18 जनवरी 2023 के धरना प्रदर्शन में संगठन के मुन्नालाल बैरागी, यदुराज चौरसिया, यादवेश यादव, श्याम लाल जंघेला, देवानंद सिंह, अनिल भोयर, कैलाश सोनी, श्याम हरदहा, किरण चौहान, सरिता तेकाम, ऋषि मरावी, प्रकाश गढ़ेवाल, रणधीर नायक, निशा बरमैया, कीर्ति भलावी, निर्मला मार्को, ललित रघुवंशी, नीलेश बड़गैंया, सुखसेन मरावी, इंद्र कुमार झारिया, गिरजा शंकर नागवंशी, प्रदीप कुशवाहा, धानेंद्र सिंह, अनिल झारिया, दिनेश हठीले, सुनील रावत, हरिश्चंद्र वरकडे, महेश उईके, योगिता साहू, सुरेंद्र वास्तके उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment