नर्मदा जयंती पर भक्तों ने अर्पित की मां नर्मदा को 1100 फीट की चुनरी, तटों पर उमड़ा सैलाब - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Saturday, January 28, 2023

नर्मदा जयंती पर भक्तों ने अर्पित की मां नर्मदा को 1100 फीट की चुनरी, तटों पर उमड़ा सैलाब



जबलपुर में नर्मदा जन्मोत्सव का उत्साह और उल्लास है. नर्मदा तटों पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है. हर साल की तरह इस बार भी लाखों भक्तों ने नर्मदा तट पर पूजन-पाठ किया. ग्वारीघाट, जिलहरीघाट, सिद्धघाट, तिलवाराघाट, लम्हेटाघाट और पंचवटीघाट में सुबह से ही श्रद्धा की डुबकी लगाने भक्त पहुंच गए थे. ग्वारीघाट में भक्तों ने मां नर्मदा को 1100 फीट की चुनरी भी अर्पित की. नर्मदा तट के प्रमुख पुरोहित ओंकार प्रसाद दुबे ने बताया कि सनातन धर्म में नर्मदा जयंती का विशेष महत्व माना जाता है.

नर्मदा तटों पर उमड़ा आस्था का सैलाब

मोक्ष दायनी मां नर्मदा के दर्शन मात्र से ही पुण्य फल की प्राप्ति होती है. ग्वारीघाट पहुंचे श्रद्धालुओं की आस्था मां नर्मदा के प्रति देखते ही बनी. नर्मदा जयंती के अवसर पर महाआरती और 56 भोग का महाप्रसाद भी बांटा जाएगा. मां नर्मदा जन्मोत्सव पर शहर में धूमधाम है. जगह-जगह पूजन और भंडारे का आयोजन हो रहा है. सड़कों पर जाम से निपटने की यातायात पुलिस ने खास तैयारी की है. इस बार प्लानिंग के साथ ट्रैफिक व्यवस्था की गई है. ग्वारीघाट पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को तिलहरी की तरफ से वापस लौटना पड़ेगा. किसी भी प्रकार के लोडिंग या भारी वाहन रामपुर के आगे नहीं जा सकेंगे. मेट्रो बस को गणेश मंदिर तक जाने की अनुमति होगी. दूसरी तरफ रेतनाका तक ऑटो को प्रवेश मिलेगा.

No comments:

Post a Comment