दैनिक रेवांचल टाइम्स -अजनियां मण्डला जिले में अवैध रुप से उत्खनन एवं परिवहन करने वालो के विरुद्ब मण्डला पुलिस द्बारा लगातार कार्यवाही की जा रही है मण्डला पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियो को अपने-अपने क्षेत्रो मे अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर सख्ती से लगाम लगाते हुये लगातार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं ।
इसी तारतम्य मे आज दिनांक 09 जनवरी 2023 को पुलिस चौकी अंजनिया थाना बमहनी में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम माधोपुर के पीछे वाली पहाड़ी से जेसीबी लगाकर मोरम का अवैध उत्खनन एवं परिवहन कर रहे हैं । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडला, एसडीओपी नैनपुर के मार्गदर्शन में व निरीक्षक नीलेश दोहरे के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस चौकी प्रभारी अंजनिया उपनिरीक्षक जशवंत सिंह राजपूत, राजस्व विभाग एवं खनिज विभाग के द्वारा मौके पर पहुंचकर बिना नंबर अवैध जेसीबी से मोरम का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते पाए जाने पर 01 जेसीबी बिना नंबर की एवं 07 ट्रैक्टर जिनके नंबर Mp51aa 2311, mp51ab 0534, mp 51aa 1693, mp51g 1128, mp51aa 4067, mp51ab 0397, mp51aa 7124 को मौके पर जप्त कर पुलिस चौकी अंजनिया में रखा गया है ।
No comments:
Post a Comment