रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले में इन दिनों सभी रेत की खदानें बन्द है जिला प्रशासन सख्त हिदायत दी कि किसी खदानें से रेत निकासी बन्द करें और ये जिम्मा स्थानीय पुलिस और जिला खनिज अधिकारी को सौपा है इसके बाद भी रेत माफ़िया स्थनीय पुलिस के जिम्मेदार अधिकारियों से साठ गांठ कर रात के अंधेरे में नदी नालों से बेधड़क रेत निकाल रहे है और अच्छे खासे मंहगे दामों में बेच कर अपना और जिनसे उन्हें मौन सहमति प्राप्त है उस चोरी की रेत से उनका हिस्सा दे रहे है वही रात में एक रेत चोर ने नाम न छापने को लेकर बताया कि जिन जिन थानों और चौकी के अंदर रेत खदानें चल रही थी या चल है वो हर ट्रैक्टर ट्राली वाला खनिज और पुलिस वालों को पैसे देता जब ही नदी नालों से रेत को छु सकते है नही तो थाना प्रभारियों के जो करीबी सिपाही जो पूरी वसूली करके साहब को देते है वे नही छोड़ सकते और एकाद बात पैसे दिए बिना रेत ले गए तो तीन ट्राली का पैसा देना पड़ता है नही तो जप्ती की कार्यवाही होती है पर हां एक फायदा भी होता अगर कोई टीम पकड़ने आती है तो हमे पहले ही सूचना मिल जाती है कि गाड़ी आज मत लगाना ओर लगी है तो जल्दी ही हटा लो जिस कारण से आज अवैध रेत का कारोबार फल फूल रहा है
मण्डला जिला के पुलिस थाना बिछिया के अंतर्गत ग्राम कोको के पास कोको नदी से माफियाओं के द्वारा रात्रि के समय मे अवैध रूप से रेत की चोरी की जा रही है ।
जल संरक्षण,वन्य जीव संरक्षक की खुल रही पोल दर्जनों ट्रेक्टर बेखोफ दौड़ रहे नदी में वन्य जीवों का हो रहा विनाश प्राकृतिक धरोहर खतरे में खनिज विभाग व पुलिस विभाग सो रहा गहरी नींद ।
No comments:
Post a Comment