रेवांचल टाईम्स - आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला के वनांचल क्षेत्र और दूरस्थ गामीण आंचलों में निवासरत भोले भाले आदिवासियों को अच्छी शिक्षा शिक्षित करने के लिए केंद्र और और प्रदेश सरकार नई नई योजनाएं का क्रियान्वयन कर रही जिससे कोई भी बच्चा अशिक्षित न राह पाए और शिक्षा से अछूता न रह पाए पर और क्या ऐसे घिनोनी हरकत करने वाले ऐसे शिक्षक बच्चों का कैसे भविष्य सवारेगे है और ऐसे में ख़बरे में देश का भविष्य नजर आ रहा है और क्या अच्छी शिक्षा दे पाऐगे जहाँ पर बैगा आदिवासी बच्चों को शिक्षित करने के लिए संचालित स्कूल संकुल भीमडोगरी के बैगा टोला में संचालित ई जी एस टटमा में पदस्थ शिक्षक ने गुरु और शिष्य के रिश्ते को शर्मशार करने वाली हरकतें करते हुए पकड़ा गया आये दिन स्कूल में पढ़ने वाले छोटे छोटे नंन्हे मुन्नों बच्चों के करता था
वही जानकारी के अनुसार बैगा टोला के समस्त अभिभावक एवं ग्रामवासी, अध्यक्ष पालक शिक्षक संघ ग्राम टतमा एवं सरपंच ग्राम पंचायत बांदरवाडी विकासखण्ड मवई के द्वारा दिनांक 30.11.2022 को जिला कार्यालय मे प्रस्तुत आवेदन में लेख किया कि इन्द्रेश पटेल संविदा शिक्षक वर्ग-3 शासकीय ई.जी.एस. शाला बैगाटोला टटमा विकासखण्ड मवई के द्वारा संस्था में अध्ययनरत बच्चो को अध्यापन कार्य न कराकर उनके साथ घिनौना कृत्य, अश्लील हरकते एवं दैहिक शोषण करके प्रताडित करने पर शिक्षक के विरूद्ध कार्यवाही चाही गई है। श्री पटैल का उपरोक्त गंभीर आपराधिक कृत्य शिक्षकीय पद गरिमा के विपरीत तथा म०प्र० पंचायत सेवा (आचरण) नियम 1998 के नियम 3 के उपनियम (एक) के (i) (ii) (iii) के विपरीत गंभीर कदाचरण की श्रेणी में आता है।
2/- उपरोक्त शिकायत एवं गंभीर कदाचरण के कारण इन्द्रेश पटेल संविदा शिक्षक वर्ग-3 शासकीय ई.जी.एस. शाला बैगाटोला टटमा विकासखण्ड मवई के द्वारा संस्था मे अध्ययनरत बच्चो को अध्यापन कार्य न कराकर उनके साथ घिनौना कृत्य, अश्लील हरकते एवं बच्चो का दैहिक शोषण / अवांछनीय कृत्य करके प्रताडित करने के कारण म.प्र. पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के भाग-दो, नियम- 4 के अंतर्गत निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए इन्द्रेश पटेल संविदा शिक्षक वर्ग-3 को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता हैं निलंबन काल में उनका मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय घुघरी निर्धारित किया जाता है। उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होंगी।
इनका कहना है...
बैगा टोला में पदस्थ इन्देश पटैल की बच्चों के अभिवकों से लिखित शिकायत प्राप्त हुई थी और मीडिया में ख़बरों के माध्यम से जानकारी लगते ही तत्काल प्रभाव निलबंन की कार्यवाही की गई।
विजय तेकाम
सहायक आयुक्त आदिवासी
जनजाति कार्य विभाग मंडला
No comments:
Post a Comment