मण्डला 1 दिसंबर 2022
अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2023 का कार्य प्रारंभ है, जिसके अंतर्गत 8 दिसंबर 2022 तक दावे-आपत्तियाँ प्राप्त करने का कार्य किया जाएगा।
भारत निर्वाचन आयोग एवं
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश द्वारा दिये गये निर्देशों के परिप्रेक्ष्य
में जन सामान्य की सुविधा हेतु 3 दिसम्बर 2022 (शनिवार) एवं 4 दिसम्बर 2022 (रविवार) को प्रत्येक मतदान केन्द्र में विशेष कैम्प का
आयोजन किया गया है। कैम्प में सभी बीएलओ अपने मतदान केन्द्र के घर-घर जाकर मतदाताओं
से संपर्क करेंगे तथा पात्र व्यक्तियों के प्रारूप-6, नाम विलोपित
करने हेतु प्रारूप-7 में आवेदन, नाम, पते अथवा किसी प्रविष्टि में सुधार हेतु प्रारूप-8 में आवेदन प्राप्त करने का कार्य करेंगे। उक्त सभी फार्म बीएलओ के पास उपलब्ध
हैं, जो निःशुल्क उपलब्ध कराये जाएंगे। संबंधित बीएलओ के पास
प्रारूप निर्वाचक नामावली भी उपलब्ध रहेगी, जिसका अवलोकन
आमजन कर सकते हैं। अपर कलेक्टर ने जिलेवासियों से बीएलओ के माध्यम से निर्वाचक
नामावली में नाम दर्ज कराने, विलोपन, अथवा किसी त्रुटिपूर्ण प्रविष्टि के संशोधन का कार्य कराने की अपील की है ।
No comments:
Post a Comment