मंडला 19 दिसम्बर 2022
आज संपन्न हुई समय सीमा
बैठक में कलेक्टर हर्षिका सिंह ने शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले
शिक्षकों को सम्मानित किया। श्रीमती सिंह ने जिन शिक्षकों को सम्मानित किया उनमें
प्राथमिक शाला सुरंगदेवरी में पदस्थ सोमप्रकाश पाठक, प्राथमिक शाला
औघटखपरी में पदस्थ सुनीता पटेल तथा प्राथमिक शाला भटियाटोला में पदस्थ रतन लाल
पटेल सम्मिलित हैं। कलेक्टर ने शाला स्तर पर शिक्षकों द्वारा किए गए कार्यों की
सराहना की। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक शाला भटियाटोला, सुरंगदेवरी तथा
औघटखपरी व्यवस्थित पाई गई। साथ ही बच्चों का उपलब्धि स्तर संतोषजनक रहा। इस अवसर
पर जिला पंचायत सीईओ रानी बाटड, अपर कलेक्टर मीना मसराम, समस्त एसडीएम तथा सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment