मण्डला 19 दिसम्बर 2022
कलेक्टर हर्षिका सिंह ने
विगत माह में अलग-अलग कार्यालयों से सेवानिवृत हुए शासकीय सेवकों को पीपीओ वितरित
किया। कलेक्टर ने पीपीओ वितरण के साथ सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारियों को उनके भावी
जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। पीपीओ वितरण के अवसर पर जिला पंचायत सीईओ रानी बाटड, अपर कलेक्टर मीना मसराम, जिला कोषालय अधिकारी
अखिलेश नेटी सहित सेवानिवृत्त कर्मचारियों के परिजन उपस्थित थे।
कलेक्टर श्रीमती सिंह द्वारा जिन सेवानिवृत्त
कर्मचारियों को पीपीओ वितरित किये गये उनमें ओमप्रकाश मिश्रा, सुमरन दास बैरागी, युवराज कुमार शुक्ला, दोहाराम यादव, विनोद कुमार जयसवाल, चैनसिंह कोर्चे, राजकुमारी ज्योतिषी, बिसन सिंह परते, नगमा बानो कुरैशी, प्रमोद कुमार चौरसिया, शंकर लाल ठाकुर तथा हरि
प्रसाद चौरसिया शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment