रेवांचल टाईम्स - आदिवासी बाहुल्य जिला डिंडौरी के विकास खण्ड मेहदवानी के ग्राम कठौतिया में संचालित सेंट्रल बैंक में अज्ञात चोरों ने हमला कर दिया पर बैंक में घुसे चोर तिजोरी का ताला तोड़ने में रहे असफल चोर पुलिस थाना क्षेत्र मेहदवानी के ग्राम पंचायत कठौतिया बाजार चौक स्थित सेंट्रल बैंक कठौतिया में बीती रात को चोरों ने सेंट्रल बैंक कठौतिया का ताला तोड़कर चोरों ने चोरी का प्रयास किया पर असफल रहे बैंक प्रबंधक ने बताया कि चार ताले तोड़कर चोरों ने अंदर प्रवेश किया लेकिन चोरी का प्रयास असफल रहा मामले को लेकर पुलिस को बेंक प्रबंधन ने जानकारी दी जिस के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी
गैर तलब यह है कि इसके पहले चोरों ने कठौतिया में मोबाईल की दुकान से हजारों का सामान किया पार कर दिया अज्ञात चोरों ने जिसकी सूचना दुकानदार राजा साहू के द्वारा पुलिस थाना मेहदवानी को दी गई पर अभी वही पुलिस के सुस्त रवैया के चलते आज चोरों के हौसले बुलंद है, और पुलिस के गिरफ्त से कोसों दूर है।
No comments:
Post a Comment