रेवांचल टाईम्स - आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला की बिछिया तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कटंगा माल के ग्राम भानपुरखेडा के स्कूल मैदान में बैगा जनजाति करमा महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया । मंडला कलेक्टर ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम लगातार प्रयास कर रहे हैं कि बैगा जनजाति सहित मंडला जिले में निवासरत सभी जनजातीय लोगों को उनका हैबिटेट अधिकार प्राप्त हो । उनकी सभी समस्या का निवारण करने के लिए हम निरंतर कार्य कर रहे हैं ।
बैगा नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए संपन्न
उक्त आयोजन में बैगा समाज के पारंपरिक नृत्य और गीत सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई और इन सांस्कृतिक कार्यक्रम में बैगा समाज के लोग अपने पारंपरिक परिधान और प्राकृतिक श्रृंगार से सजे हुए नजर आए ।
कलेक्टर ने भी लिया नृत्य का आनंद
बैगा जनजाति के पारंपरिक नृत्य में मंडला जिले की कलेक्टर हर्षिका सिंह ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई और सभी उपस्थित बैगा समाज के लोगों का उत्साहवर्धन किया ।
पारंपरिक पकवान पेज भाजी, कोदो कुटकी रहा उपलब्ध
कार्यक्रम में आए आगंतुकों के लिए पूर्ण रूप से प्राकृतिक तरीके से पेज भाजी , कोदो कुटकी जैसे पकवान बनाए गए जिसका लुत्फ सभी ने लिया । कलेक्टर हर्षिका सिंह ने बैगा जनजाति द्वारा बनाए जाने वाले प्राकृतिक भोजन भी ग्रहण किये और इस भोजन में चकौड़ा भाजी, कोदो भात, बेचांदी आदि शामिल था । भोजन ग्रहण करने के पश्चात उन्होंने इस भोजन की काफी तारीफ की ।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में सोनसाय बैगा, बिशन सिंह बैगा, विनय सिंह बैगा, कार्तिक राम बैगा, सरपंच पार्वती उइके, पत्रकार शोभित रावत प्रहलाद उइके, नायब तहसीलदार शीतल चंद्रवंशी , रोहित यादव, नरबद यादव, राकेश यादव, राजू यादव, राजू पट्टा, लखन पंद्रे, भादू उइके, बल्लम बल्के, मानसिंह धुर्वे दयाराम मरावी, राम सिंह धुर्वे, सुखलाल मरावी, सुंदर कुमरे, सुनुआ मरकाम, नंद किशोर मरावी, कौशल्या धुर्वे, सुनेती धुर्वे, मीरा बाई धुर्वे, संतु मरावी,दिनेश भारतीय,सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment