दैनिक रेवांचल टाइम्स - नारायणगंज जनपद क्षेत्र अंतर्गत नारायणगंज बस स्टैंड में कुछ वर्षों पहले शुलभ कांप्लेक्स का निर्माण बस यात्रियों और आम जनता की सुविधा के लिए कराया गया था जिसमें 15 दुकानें भी बनाई गई थी जो की निलामी ना होने से अभी तक खाली पड़ी हुई है।
जनपद पंचायत की लापरवाही से हो रहा खंडहर
जनपद पंचायत की लापरवाही के चलते ना ही काम्प्लेक्स की नीलामी हो पा रही है ना ही साफ सफाई की व्यवस्थाओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे बस यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ता है
दुकानें खुलने से बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार
दुकानें नीलाम होने से बेरोजगारों को रोजगार मिल जायेगा परन्तु जनपद पंचायत काम्प्लेक्स को अभी भी शुरू नहीं कर पा रही हैं बस यात्रियों और ग्रामीणों को रही असुविधा से जनपद पंचायत को कोई सरोकार नहीं है लम्बा सफर तय करने वाले यात्रियों को प्रतिक्षालय में बैठने की सुविधा भी उपलब्ध नहीं है गंदगी के कारण यात्रीगण यहां पर बैठना पसंद नहीं करते
केंद्रीय मंत्री ने किया था उदधाटन, परंतु स्थिति जस की तस
शुलभ कांप्लेक्स और प्रतिक्षालय का उद्धघाटन वर्तमान मंडला जिले के सांसद और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने स्वयं किया था परंतु अभी भी यह काम्प्लेक्स सुचारू रूप से शुरू नहीं हो पा सका साफ सफाई और मूलभूत सुविधाएं ना होने के कारण यह अब शराबियों का अड्डा बन गया है अधेरा होते ही यहा नशेड़ी का जमघट लग जाता है
काम्प्लेक्स के पीछे का नाला हुआ चोक परेशान हो रहे दुकानदार
काम्प्लेक्स के पीछे से निकलने वाला नाला पूरी तरह चोक हो गया है परंतु पंचायत इस ओर ध्यान नहीं दे पा रही है काम्प्लेक्स के पीछे से लगी दुकानों के बोरिग पम्प नाला चोक होने के कारण सड़ रहे हैं नाला चोक होने से गांव की छोटी नालिया जाम हो गई है जिससे पानी निकासी में असुविधा हो रही है परंतु पड़रिया पंचायत प्रशासन बेखबर है
इनका कहना है
मेरे द्वारा पंचायत से अनेकों बार निवेदन किया गया है कि नाले की सफाई न होने के कारण मेरे घर के नल में नाले का पानी आने लगा ।जिससे कई बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है । पंचायत कर्मियों द्वारा मुझे कहा जाता है स्वीपर के द्वारा नाला सफाई ना करने के कारण नाला सफाई में असमर्थ हैं ।
(सुधीर अग्रवाल नारायणगंज)
No comments:
Post a Comment