मंडला 27 दिसम्बर 2022
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी दी कि
कोविड की संभावना को देखते हुए शासन से प्राप्त निर्देशानुसार जिला चिकित्सालय
मण्डला में कोविड-19
संक्रमण की रोकथाम और उपचार हेतु आवश्यक तैयारी एवं समय-समय पर शासन से प्राप्त
निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही की जा रही है।
अनेक देशों में कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए शासन के
निर्देशानुसार जिला चिकित्सालय मण्डला में कोविड की तैयारियों के संबंध में मॉकड्रिल
आयोजित की गई। मॉकड्रिल में बताया गया कि आगामी दिनों में कोविड का संक्रमण आता है
तो उस स्थिति में हम किस प्रकार संक्रमण को रोकते हुए उपचार करेंगे। साथ ही कोविड
प्रोटोकॉल के अनुसार कोविड संक्रमित व्यक्ति को एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल
लाकर चिकित्सकों एवं अन्य स्टॉफ द्वारा कोविड आई.सी.यू. में भर्ती कर उपचार से
संबंधित मॉकड्रिल का आयोजन किया।
No comments:
Post a Comment