मंडला 27 दिसम्बर 2022
कलेक्टर हर्षिका सिंह की अगुवाई में जिला प्रशासन
संवेदनशीलता से कार्य कर रहा है। जनसुनवाई में जिले के लिंगामाल निवासी रमाबाई पति
सुखचरन एवं कटरा निवासी बिग्गो बाई पति शंकर लाल रघुवंशी ने श्रवण यंत्र प्राप्त
करने से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किया। दोनों ही आवेदक श्रवण बाधित दिव्यांग हैं।
कलेक्टर ने सामाजिक न्याय विभाग को आवेदकों की पात्रता का परीक्षण कराते हुए मौके
पर ही 1-1 सेट श्रवण
यंत्र प्रदान करने के निर्देश दिए।
श्रवण यंत्र पाकर रमाबाई एवं बिग्गो बाई कहते हैं कि
जनसुनवाई में पहले ही दिन मेरी समस्या हल हो गई और हम बहुत खुश हैं। अब उन्हें
सुनने से संबंधित समस्या से बहुत राहत मिल जाएगी। इस दौरान श्रवण यंत्र लगाकर
दोनों आवेदिकाओं ने कलेक्टर हर्षिका सिंह से बात भी की। अपनी समस्या का मौके पर ही
निराकरण हो जाने पर दोनों आवेदिकाओं ने राज्य सरकार के जनसुनवाई कार्यक्रम की
सराहते हुए जिला प्रशासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
No comments:
Post a Comment