मंडला 28 दिसम्बर 2022
किसान कल्याण तथा कृषि विभाग मंडला द्वारा राज्य के बाहर
भ्रमण कार्यक्रम अंतर्गत कोदो-कुटकी के कृषकों को हैदराबाद के इंडियन इंस्टीट्यूट
ऑफ मिलेट रिसर्च, nutricereal इनोवेशन सेंटर, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ऑन वैल्यू
एडिशन इन मिलट, आदि
अन्य स्थानों का भ्रमण कराया जाएगा। भ्रमण में विकासखंड नैनपुर, नारायणगंज, बीजादंडी, बिछिया और मंडला के कृषक शामिल
हैं। मंडला विधायक देवसिंह सैयाम एवं नैनपुर कृषि स्थाई समिति के सभापति लालजू
मर्सकोले तथा जनपद अध्यक्ष द्वारा कृषक दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
No comments:
Post a Comment