मंडला 28 दिसम्बर 2022
जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला
मुख्यालय में युवा नीति के संबंध में कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में
शासकीय विद्यालयों में वोकेशनल एजुकेशन पाठ्यक्रम अध्यापन कराने वाले 5 शिक्षकों एवं 24 विद्यार्थियों की भारत सरकार
के कौशल विकास कार्यक्रम में युवा नीति की आवश्यकता एवं मध्यप्रदेश सरकार का युवा
की सहभागिता से युवा नीति बनाए जाने की मंशा के बारे में चर्चा की गई।
छात्र-छात्राओं एवं युवा शिक्षकों से ड्रॉफ्ट राष्ट्रीय युवा नीति के 5 कार्यक्षेत्रों के सम्बंध में
विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही मध्यप्रदेश युवा नीति के अंतर्गत 3 अतिरिक्त कार्यक्षेत्रों के
चयन पर विस्तृत चर्चा की गई। इसके पश्चात छात्र-छात्राओं एवं युवा शिक्षकों से
नीति के सम्बंध में सुझाव लिया गया और उनके द्वारा युवा नीति पर विचार साझा किए
गए। साथ ही विद्यार्थियों को युवा नीति के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए युवा वर्ग
को आत्मविश्वास जगाने शिक्षा के लक्ष्यों की ओर प्रेरित करने हेतु सुझाव दिए।
शिक्षण के साथ-साथ नवाचार के लिए भी प्रेरित किया। कार्यशाला में जिला शिक्षा
अधिकारी सुनीता बर्वे, अतिरिक्त
जिला परियोजना समन्वयक मुकेश पाण्डेय, वोकेशनल लेक्चरर उत्कृष्ट विद्यालय राजकुमार हरदहा, जिला कैरियर कांउसलर अखिलेश
उपाध्याय, प्राचार्य
शास. हाईस्कूल घाघा सुभाषचंद्र चतुर्वेदी, जिला उमंग परामर्शदाता गायत्री शुक्ला, सनातन प्रकाश सैनी एवं
छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment