रेवांचल टाईम्स - जमुनिया माइक्रो इरिगेशन परियोजना के किसानो को सिचाई को लेकर आ रही समस्याओ को लेकर पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष और भाजपा मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र रघुवंशी ने अधिकारियो और किसानो के साथ बैठक कर उचित समाधान कराया।
जिससे सभी किसानो को फसलो की सिचाई हेतु व्यवस्थित पानी मिल सके।
इस अवसर पर दीपू तिवारी राजेश शर्मा प्रवीण सनोडिया पतिराम वर्मा श्यामसुन्दर शुक्ला प्रदीप सनोङिया और क्षेत्रीय किसान विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
साथ ही प्रधानमंत्री जल जीवन योजना के अन्तर्गत जनपद पंचायत अध्यक्ष सरोज राधेश्याम रघुवंशी एवं क्षेत्रीय जनो की उपस्थिती मे ग्राम लोनी कला,पचगाव पोनिया और खैरघाट मे नलजल योजना और पानी टंकी का भूमिपूजन किया।
No comments:
Post a Comment