मंडला एवं घुघरी के पटवारियों की बैठक में
निर्देश
मंडला 27 दिसम्बर 2022
कलेक्टर हर्षिका सिंह ने मंडला एवं घुघरी अनुविभाग के
पटवारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होने स्वामित्व योजना, मुख्यमंत्री भू-अधिकार योजना, डायवर्सन, प्रधानमंत्री किसान योजना तथा
मुख्यमंत्री किसान योजना, डायवर्सन
सहित अन्य महत्वपूर्ण राजस्व विषयों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने सभी
पटवारियों को सख्त निर्देश दिए कि अपनी कार्यशैली सुधारते हुए राजस्व के कार्यों
में प्रगति लाएँ। उन्होंने तहसीलदार एवं पटवारीवार प्रगति की विस्तृत समीक्षा भी
की। कलेक्टर ने पटवारी हल्केवार समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री किसान योजना के
ई-केवाईसी को आगामी 10 दिनों
में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि सभी पटवारी मुख्यमंत्री किसान योजना
के सत्यापन का कार्य भी जल्द पूरा करें। बैठक में एडीएम मीना मसराम, मंडला तथा घुघरी एसडीएम तथा
दोनों अनुविभागों के तहसीलदार सहित पटवारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने स्वामित्व योजना की हल्केवार समीक्षा करते हुए ग्राउंड
ट्रुथिंग के बारे में पटवारियों से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना
सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। अतः योजना से संबंधित समस्त कार्यों को जल्द
पूरा करें। श्रीमती सिंह ने बैठक में घुघरी पटवारी के अनुपस्थित होने पर उसे
तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीएम किसान के ई-केवाईसी सत्यापन
में बेहतर कार्य करने वाले पटवारियों की सराहना भी की। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री
भू-अधिकार योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी पटवारी अपने क्षेत्रों में पात्र
हितग्राहियों का चिन्हांकन करते हुए प्रमाण-पत्र वितरण की कार्यवाही को अंतिम रूप
दें। उन्होंने सभी पटवारियों से चिन्हांकन एवं प्रमाण-पत्र के संबंध में हल्केवार
जानकारी ली। श्रीमती सिंह ने डायवर्जन के प्रकरणों पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा
कि सभी पटवारी डायवर्जन के प्रकरणों को गंभीरता से दर्ज करें एवं सभी आरआई नियमित
रूप से डायवर्सन प्रकरणांे की मॉनिटरिंग करते हुए इसमें प्रगति लाएं।
No comments:
Post a Comment