रेवांचल टाईम्स - मण्डला जिले के जनपद पंचायत बिछिया अंतर्गत ग्राम पंचायत बटवार का पोषक ग्राम भागपुर जहां 53 परिवार रहकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। यह गांव राष्ट्रीय नेशनल पार्क कान्हा से लगा हुआ है। जहां आज आजादी के 75 बर्ष पूर्ण हो जाने के बाद भी गांव शासन द्वारा जारी मूलभूत सुविधाएं से बंचित हो रहा है। आज भी इस गांव में लाईट नहीं पहुंची। बिजली के अभाव में बच्चों का शिक्षा का स्तर गिर रहा है और यहां के बच्चे पांचवी आठवीं तक की पढ़ाई कर सीमित है। बिजली न होना बच्चों के लिए परेशानी की बात है।
इन्हीं सभी मुद्दों को लेकर ग्राम पंचायत सरपंच के साथ में करीबन 100-200 लोगों के साथ मण्डला जनसुनवाई में पहुंचे और जिला कलेक्टर को अपने गांव की समस्याओं को लेकर आवेदन सौंपकर जल्द निराकरण की मांग की है।
जनसुनवाई में पहुंच सरपंच सहित गांव के लोगों ने बताया की हमारे द्वारा दिनांक 3 मार्च 2019, 2 जनवरी 2021, 15 फरवरी 2022, 31मई 2022, 31जून 2022 से लगातार शिकायत करते आ रहे हैं इसके बाद भी समस्या का निदान नहीं हो सका। अगर अब समस्या का निदान नहीं होता तो हम आगामी चुनाव का। बहिष्कार करेंगे और आवश्यक हुआ तो नेशनल हाईवे 30 मे चक्का जाम भी किया जायेगा। इसलिए हम ग्राम के लोगों की जिला प्रशासन से मांग है की जल्द ही गांव में बिजली की व्यवस्था हेतु आवश्यक कार्यवाही के दिशा निर्देश दे।
ग्राम के संरपच ने बताया यह गांव कान्हा नेशनल पार्क के पास घनघोर जंगल के बीच बसा हुआ है जहां आजाद के 75 बर्ष बाद भी गांव में बिजली की व्यवस्था नहीं है एक तरफ सरकार विकास की बात करती है दूसरी ओर इस गांव में बिजली की व्यवस्था इतने सालों बाद भी न हो पाना कहीं न कहीं सरकार द्वारा जन हितेषी योजना को धरातल पर संचालित करने में फेल होते नजर आ रही है।
ग्राम पंचायत बंटवार के लोग जनसुनवाई के बाद जिला पंचायत उपाध्यक्ष इंजी.कमलेश तेकाम को भी अपना शिकायत पत्र सौंपा। जिसपर उपाध्यक्ष श्री तेकाम ने जल्द समस्या के निदान करवाने हेतु आवश्यक कार्यवाही कराये जाने का आश्वासन दिया है।
No comments:
Post a Comment