रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले की नदी नालों से बिना रायल्टी और विभाग की बिना अनुमति के खनिज माफियाओं के द्वारा निजी स्वार्थ के चलते मन माफ़िक तरीके से नाले और नदी से अबैध उत्तखन्न कर राजस्व को नुकसान पहुँचा रहें है। वही खनिजों के अवैध उत्खनन परिवहन तथा भण्डारण पर प्रभावी रोकथाम हेतु मध्यप्रदेश शासन खनिज साधन विभाग से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में कलेक्टर श्रीमती हर्षिका सिंह के निर्देशानुसार खनिज विभाग मंडला के द्वारा खनिजो के अवैध उत्खनन अवैध परिवहन तथा अवैध भण्डारण के विरुद्ध सतत रूप से कार्यवाही क़ी जा रही है। इसी परिपेक्ष्य में प्राप्त शिकायत के आधार पर दिनांक 23.12.2022 की मध्य रात्रि में ग्राम झुरगी रैयत थाना मोहगॉव तहसील घुघरी की बुडनेर नदी में खनिज रेत के अवैध उत्तखन्न में संलिप्त् 02 ट्रक्टरों को जप्त किया गया। उक्त ट्रैक्टरों तथा ट्रालीयों में नंबर प्लेट अंकित होना नहीं पाया गया। वाहन के निरीक्षण दौरान पहला ट्रैक्टर आईशर माडल- 380 इंजन क्रमांक G31781 तथा चेचिस क्रमांक – 923113129436 तथा दूसरा ट्रैक्टर सोनालिका माडल- 39DI इंजन क्रमांक 3100FLU04H947583F18 तथा चेचिस क्रमांक – JXMSH951979SM से अबैध उत्खनन कर परिवहन होना पाया गया। उक्त दोनों ट्रेक्टेरों की ट्रालियों में 03-03 घ0मी0 रेत होना पाया गया। कार्यवाही के दौरान वाहन चालको से खनिज रेत उत्खटनन संबंधी जानकारी प्राप्त की गई तथा बयान लिये गये। लिए गए बयान मेंअवैध उत्तखन्न/परिवहन में संलिप्त उक्त दोनों वाहनों को जप्त कर शासकीय अभिरक्षा में थाना मोहगॉव की सुपुर्दर्गी में दिया गया। दोनों वाहनों के विरूध म0प्र0 खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डा्रण का निवारण) नियम 2022 के प्रावधानों के तहत प्रकरण दर्ज कर कलेक्टंर न्यायालय प्रेषित किया जा रहा है।
Friday, December 23, 2022

Home
india
madhya madhya pradesh
mandla
Top
अबैध उत्तखन्न करते और परिवहन करते दो ट्रक्टरों को पकड़ दिया थाने में...
अबैध उत्तखन्न करते और परिवहन करते दो ट्रक्टरों को पकड़ दिया थाने में...
Tags
# india
# madhya madhya pradesh
# mandla
# Top
Share This
About digital bharat
Top
Labels:
india,
madhya madhya pradesh,
mandla,
Top
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment