रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के थाना अंतर्गत संचालित चौकी अंजनिया में एक वारंटी पुलिस को देख भगा और पेड़ पर चढ़ गया जो पुलिस उसे पकड़ने गई थी उसे समझाया फिर वह पेड़ से उतरा,
यूं तो पुलिस के नाम से ज्यादातर अपराधियों के मन में डर और भय का माहोल रहता हैं, पर जब पुलिस का आमजनता और अपराधियों के प्रति सौहार्द पूर्वक व्यवहार रहता हैं तो अपराधी भी सभ्य समाज से जुड़ कर रहने का और पुलिस की बात मानने को तैयार रहती हैं।
ऐसा ही एक मामला देखने को मिला जब मंडला जिले की पुलिस चौकी अंजनिया थाना बमहनी अंतर्गत करीब 5 वर्ष पुराने एक मामले में माननीय न्यायालय द्वारा फरार वारंटी प्रवीण साहू पिता श्री बालाराम साहू उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम देवारा के विरुद्ध धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था, जिसकी तलाश पुलिस के द्वारा लगातार की जा रही थी जिसकी सूचना पुलिस को आज दिनांक 23 दिसंबर 2022 को मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर पुलिस चौकी अंजनिया के द्वारा वारंटी की तलाश के दौरान वारंटी पुलिस को देखकर पुलिस के डर से पेड़ पर चढ़ गया, जिसे अंजनिया चौकी प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत के द्वारा समझाइश और समझा-बुझाकर सावधानीपूर्वक पेड़ से उतारकर गिरफ्तार किया गया, और वारंटी को माननीय न्यायालय मंडला में पेश किया जा गया है. इसके पूर्व भी वारंटी को कई बार अन्य मामलों में पकड़कर न्यायालय पेश किया जा चुका है जिनमें वारंटी जेल में निरूद्ध रहा है उक्त कार्यवाही एसडीओपी नैनपुर श्रीमती अमृता दिवाकर एवं थाना प्रभारी बम्हनी नीलेश दोहरे के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत चौकी प्रभारी अंजनिया, एएसआई अशोक चौधरी, प्रधान आरक्षक उत्तम पटेल, आरक्षक सुनील ठाकुर, इसरार खान, उत्तम गोठारिया, विनोद पटले, कीर्ति नगपुरे के द्वारा वारंटी को पकड़ने में महत्वपूर्ण योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment