रेवाँचल टाइमस बिछिया - प्रतिवर्ष वन विभाग के द्वारा अनुभूति कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जिसका मुख्य लक्ष्य होता है वनांचल ग्रामों में शिक्षा अर्जित करने वाले बच्चों को जंगल,वन्य प्राणियों व पक्षियों के बारे में जानकारी देना और बच्चो को पर्यावरण संरक्षण जिसमे पेड़ पौधों व वन्य प्राणियों की कीमत समझाना व जंगलों की हमारे जीवन में अहमियत व वन व वन्य प्राणियों के बिना हमारा जीवन कितना मुश्किल है यह समस्त जानकारियां देना वन विभाग के लक्ष्य होते है जिसमे हाई सेकेंडरी एवं हाई स्कूल भिलवानी के 9वी से 12 वी तक के लगभग 120 बच्चे अनुभूति कार्यक्रम में सम्मिलित हुए जिसमे बच्चों के लिए सर्वप्रथम वन विभाग के द्वारा नाश्ते की व्यवथा की गई उसके बाद सरही गेट में प्रकृति पथ पैदल जंगल भ्रमण करवाया गया जिसमे सभी प्रकार के पेड़ पौधों व जीव जंतु के बारे में जानकारी दी गई व उसके बाद बच्चो को पर्यावरण संरक्षण जिसमे वन व वन प्राणियों की सुरक्षा,जंगलों की हमारी जीवन में भूमिका व हमारी प्राणवायु ऑक्सीजन के लिए पेड़ पौधे कितने आवश्यक है यह समस्त प्रकार की जानकारियां दी गई उसके उपरांत वन विभाग के द्वारा बच्चो के भोजन की भी व्यवस्था की गई फिर बच्चो को वन विभाग के अधिकारियो के द्वारा पाठन सामग्रियां वितरित की गई जिसमे बैग,डायरी,पेन,कैप आदि सामग्री बच्चो को वितरित किए गए और बच्चो को मुकाबले वाले गेम खिलाए गए और बच्चो को प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान के आधार पर इनाम वितरित किए गए और समस्त बच्चो को प्रमाण पत्र बांटे गए और सभी बच्चो को वन एवं वन्य प्राणियों के संरक्षण हेतु शपथ दिलवाई गई। इस अनुभूति कार्यक्रम में ग्राम भिलवानी,विजय नगर,अजय नगर, किसली,प्रेमनगर माड़महु खटोला,चंदिया,जैलवारा,इंद्रावन, मांझीपुर आदि गांव के बच्चे सम्मलित हुए। कार्यक्रम में उपस्थित रहे वन विभाग सरही के वन परिक्षेत्र अधिकारी सीताराम राजुलकार जी व वन विभाग सरही के समस्त स्टाफ व हाई सेकेंडरी स्कूल भिलवानी के प्राचार्य एन एस तेकाम, व अध्यापकगण राजा पंडोले,हेमंत कुंजाम,पुष्पांजलि धुर्वे,सोनल बैरागी आदि लोग उपस्थित रहे।
Saturday, December 17, 2022

Home
india
madhya madhya pradesh
mandla
Top
कान्हा नेशनल पार्क के सरही गेट में आयोजित हुआ अनुभूति कार्यक्रम
कान्हा नेशनल पार्क के सरही गेट में आयोजित हुआ अनुभूति कार्यक्रम
Tags
# india
# madhya madhya pradesh
# mandla
# Top
Share This
About digital bharat
Top
Labels:
india,
madhya madhya pradesh,
mandla,
Top
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment