दैनिक रेवांचल टाइम्स - मवई 'आज दिनांक 19 दिसंबर 2022 को शासकीय महाविद्यालय मवई में महाविद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं से नवीन युवा नीति तैयार करने हेतु युवा नीति के घटकों पर सुझाव एवं विचार को व्यक्त करने के लिए युवाओं से संवाद के जरिए कार्यशाला का आयोजन किया गया ' एवं विद्यार्थियों से सुझाव देने के लिए कहा गया कि वे युवा नीति में किन किन विषयों का समावेश करना चाहते हैं जैसे राष्ट्रीय शिक्षा नीति, रोजगार, कौशल विकास, उद्यमशीलता ' सामाजिक संप्रेक्षण, स्वास्थ्य एवं स्वस्थ जीवन शैली, खेल, सामाजिक मूल्यों को बढ़ावा देना, सामुदायिक विनियोजन, लोकतांत्रिक व्यवस्था के सुंदरीकरण में सहयोग, युवाओं की भागीदारी, युवाओं का समावेशन एवं सामाजिक न्याय आदि विषयों पर नवाचार एवं बेहतर युवा नीति के लिए अपने सुझाव प्रस्तुत करने महाविद्यालय में रखी सुझाव पेटी में देने के लिए कहा गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य श्रीमती बंदना उरकुड़े ने की कार्यक्रम में प्रो. राजेंद्र कुमार सोनवानी, डॉ. सत्यनारायण मालवीय, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मनीष सिंह, प्रो. स्वामी दयानंद प्रजापति, ग्रंथपाल धारणा कनौजिया एवं महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर कार्यशाला में भाग लिया।
No comments:
Post a Comment